भागलपुर, दिसम्बर 5 -- सोनो।निज संवाददाता। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हड्डी रोग से सम्बंधित चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं रहने के कारण दुर्घटना समेत अन्य कारणों से हड्डी टूट से सम्बंधित रोगों का उपचार संभव नहीं है। चिकित्सा प्रभारी डॉ शशिभूषण चौधरी का कहना है कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हड्डी रोग चिकित्सक का पद सृजित नहीं है,हड्डी टूट फुट से सम्बंधित जो भी मामले आतें है उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रैफर कर दिया जाता है। हालांकि यहाँ पर एक्सरे की व्यवस्था मौजूद है लेकिन चिकित्सकों के अभाव में प्लास्टर आदि की सुविधा रोगियों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वाह्य कक्ष में रोगियों के उपचार कर रहे आयुष के चिकित्सा द्वारा रोगियों को धडल्ले से पुर्जा लिख कर अंग्रेजी दवा लेने की सुझाव दिया जा रहा था। वाह्य कक्ष में रो...