अलीगढ़, अक्टूबर 28 -- हरदुआगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के भवनगढ़ी गांव के एक व्यक्ति ने कस्बा सीएचसी पर तैनात रहे चिकित्सक की नियुक्ति से जुड़ी सूचनाओं को लेकर सात माह पहले जानकारी मांगी थी, राज्य सूचना आयुक्त के आदेश के बाद अब विभाग ने जवाब दिया है कि अभिलेख उनकी इकाई के पास उपलब्ध नहीं है। इस मामले में उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता ने उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग कर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की है। पेशे से अधिवक्ता शिवकुमार का आरोप है कि उन्होंने एक आयुष चिकित्सक की नियुक्ति से जुड़ी सूचनाएं प्राप्त करने के लिए 7 फरवरी 2025 को आवेदन किया था। जनसूचना अधिकारी, कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी अलीगढ़ द्वारा सूचना देने से मना कर दिया गया। राज्य सूचना आयोग से शिकायत करने कर सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह ने 2...