मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर। जिले में आयुष चिकित्सक कालाजार की दवा के छिड़काव की निगरानी करेंगे। इसका निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने दिया है। मुजफ्फरपुर में 21 जुलाई से छिड़काव कार्य शुरू होना है। स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि कालाजार प्रभावित गांवों में निगरानी के लिए मेडिकल आफिसर के साथ आयुष चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। आयुष चिकित्सक दवा छिड़काव की गुणवत्ता को परखेंगे। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि आईआरएस के द्वितीय चक्र में 15 प्रखंडों के 133 कालाजार प्रभावित गांवों के सभी घरों में 40 दलों की ओर से 60 कार्य दिवस के अंदर दवा का छिड़काव कराने का लक्ष्य है। इसके लिए सभी प्रखंडों के एसएफडब्ल्यू को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वे अपने प्रखंड के छिड़काव दल को प्रशिक्षित करेंगे। डॉ. सुधीर ने बताय...