बस्ती, मार्च 17 -- बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। पीएचसी पर रविवार को सीएम जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। हर बार की तरह यह मेला केवल औपचारिकता ही बनकर रह गया। अधिकांश जगहों पर आयुष चिकित्सकों व फार्मासिस्टों ने मेले की कमान संभाल रखी थी। मरीजों की संख्या को लेकर आंकड़े बाजी ही नजर आई। भानपुर संवाद सूत्र के अनुसार सीएचसी भानपुर अंतर्गत तीनों पीएचसी करमहिया, परसाकुतुब व सगरा में सीएम जन आरोग्य मेला आयोजित हुआ। पीएचसी करमहिया में आयुष चिकित्सक डॉ. अमिष कुमार ने 42, पीएचसी सगरा मे आयुष चिकित्सक बृजनंदन मोदनवाल ने 31 व पीएचसी परसाकुतुब में एलोपैथिक चिकित्सक डॉ. अजय कुमार ने 35 मरीजों की सेहत की जांच कर दवा दिया। चिकित्सकों ने बताया कि अस्पतालों पर सर्दी, जुकाम के ही अधिकांश मरीज आए। टिनिच संवाद सूत्र के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमा में ब...