सीवान, फरवरी 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के एक होटल में आयुष चिकित्सकों की बैठक रविवार को हुई। बैठक में आयुष चिकित्सकों के साथ हो रहे भेदभाव पर चिंता प्रकट की गई। स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय आयोग भारतीय चिकित्सा परिषद के गाइडलाइंस को मानना होगा। नेशनल इन्टीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन सीवान के आयुष चिकित्सकों की बैठक में पारित किया गया। साथ ही आयुष चिकित्सकों ने प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के मनमाने रवैए के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही। सर्वाधिक शिकायत आंदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ सामने आयी। शहरी क्षेत्र, सीवान सदर प्रखंड, हुसैनगंज, सिसवन, महराजगंज, दरौंदा, आंदर, रघुनाथपुर व भगवानपुर के आयुष चिकित्सकों ने अपने विचार इस संदर्भ में रखे। डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. नीरज श्रीव...