प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 15 -- प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में शिकायतों का दौर थम नहीं रहा है। सदर विधायक ने टेंडर में खरीद को लेकर मुख्यमंत्री और डीएम से शिकायत के बाद अब आयुष चिकित्सकों की भर्ती को लेकर एक और शिकायत की है। सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने डीएम को आयुष चिकित्सकों की भर्ती में धांधली पर भी सवाल उठाए हैं। साक्षात्कार के लिए गठित कमेटी के सदस्यों पर भी धन उगाही का आरोप लगाया है। गठित कमेटी के दो सदस्यों पर पहले भी धन उगाही के आरोप लगते रहे हैं। उनका कहना है कि गठित कमेटी के सदस्यों से चिकित्सकों की भर्ती पर प्रश्न उठ रहा है। इससे सरकार की छवि पर असर पड़ रहा है। आरोप है कि इस तरह से योग्य अभ्यर्थियों का चयन होना संभव नहीं है। डीएम को लिखे पत्र में कहा कि चयन प्रक्रिया को फिर से कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान...