पिथौरागढ़, सितम्बर 21 -- पिथौरागढ़। सीमांत में आयुष चिकित्सकों का रविवार को सात दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ चंद्रकला भैसोड़ा ने बताया कि डिजिटल युग में आयुष चिकित्सकों को कंप्यूटर दक्षता से लैस करने के लिए आयुष मंत्रालय की पहल पर प्रदेश के 260 आयुष चिकित्सकों और 80 मिनिस्ट्रियल कर्मियों को डिजिटल स्किल करने के लिए स्किल अप प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत यहां भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संकल्प फाउंडेशन के सक्षम इंस्टिट्यूट एवं ऑफ एजूकेशन एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित प्रशिक्षण पूरा हो गया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष व मास्टर ट्रेनर अमित जोशी ने चिकित्सकों को कोर्स के विभिन्न मॉड्यूल्स को सहजता पूर्वक सीखने के लिए सभी डॉक्टर्स की प्रशंसा की और भविष्य में कंप्यूटर फील्ड से संबंध...