सिमडेगा, नवम्बर 22 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के डुमरटोली में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुभद्रा कुमारी के निर्देश पर आयुष ग्राम चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ. जावेद आलम ने मरीजों की जांच कर आयुष पद्धति के तहत उपचार किया। मौके पर 52 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही सभी को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इसके बाद ग्रामीणों के बीच औषधीय पौधों का भी वितरण किया गया। जिससे लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा और पौधों के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...