समस्तीपुर, नवम्बर 17 -- समस्तीपुर। उजियारपुर थाना क्षेत्र के देसुआ गाछी में बीते 9 नवंबर को हुए गोलीकांड और युवक के गोली लगने से जख्मी मामले में अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। घटना में गांवपुर पंचायत के वार्ड संख्या-8 निवासी विजय कुमार सिंह का पुत्र आयुष कुमार (24) जख्मी हो गया था। गोलीकांड के करीब एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक घटना का कुछ स्पष्ट कारण पता नहीं कर सकी है। फिलहाल उसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टरों के अनुसार उसकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गोली लगने के बाद आयुष को उसके साथ मौजूद दोस्तों ने ही समस्तीपुर के आदर्श नगर स्थित कृष्णा हॉस्पीटल में भर्ती कराया था। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया थ...