जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- जिला आयुष समिति ने गुरुवार को घाटशिला के काराडूबा, कशीदा, एवं कालीमाटी ग्राम में आयुष ग्राम कैंप का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य रूप से औषधीय पौधों की जानकारी दी गई साथ ही आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी दवा का भी वितरण निःशुल्क किया गया। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकुल कुमार दीक्षित ने औषधीय पौधों की पहचान कर समुचित उपयोग एवं उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी। कैंप में योग प्रशिक्षक ने योग की भी जानकारी दी। काराडूबा ग्राम में 121, कालीमाटी में 156 तथा कशीदा ग्राम में 97 ग्रामीणों ने उसका लाभ उठाया। विदित हो कि आयुष विभाग ने बुधवार को पटमदा, बोड़ाम, मुसाबनी एवं डुमरिया प्रखंड में ऑस्टियोआर्थराइटिस एवं व्योमित्र कैंप का आयोजन किया था। आयुष ग्राम कैंप में डीपीएम आयुष डॉ निशांत प्रिय, डॉ नरेश चंद्र मुर्मू, डॉ सत्यनारायण भ...