बलिया, जून 15 -- नगरा। क्षेत्र के नरही गांव में सीरा सती मां क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को देवढ़िया व छित्तूपाली के बीच मैच खेला गया। शुभारंभ समाजसेवी प्रशांत कुमार यादव ने किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवढ़िया ने 8 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। जवाब में छित्तूपाली की टीम तय ओवर में 73 रन ही बना सकी। देवढ़िया के आयुष यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 7 विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ मैच घोषित किया गया। इस मौके पर निलेश राजभर, विवेक, राजभर, राकेश राजभर, मुकेश, अभिषेक भारती,दीपक, शैलेश आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...