प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नैनी में शुक्रवार को एमबीए और एमसीए के नए छात्रों के लिए फ्रेशर्स फंक्शन 'आगाज 2के25 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम शुभारंभ प्राचार्या और डीन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सीनियर्स और जूनियर्स ने बॉलीवुड गानों पर प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य आकर्षण रैंप वॉक रहा जहां रंग-बिरंगी पोशाकों में सुसज्जित छात्र-छात्राओं ने रैंप पर जलवे बिखेरे। समापन मिस्टर और मिस फ्रेशर 2के25 की घोषणा और उनके ताजपोशी के साथ हुआ। एमबीए के आयुष सिंह और किंजल अग्रवाल तथा एमसीए के आयुष पांडे और मरियम जैदी को क्रमशः मिस्टर और मिस फ्रेशर 2के25 चुना गया। प्राचार्य प्रो. केके मालवीय ने ताजपोशी करके सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...