लखीमपुरखीरी, फरवरी 21 -- तहसील क्षेत्र के ग्राम जडौरा में आयुर्वेदिक अस्पताल के डाक्टरों ने 'आयुष आपके द्वार के तहत कैंप लगाकर निशुल्क स्वस्थ्य सुविधाएं दी गईं। जड़ौरा में तैनात आयुर्वेदिक डा. निधि वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप गांव क्षेत्र में रहने बालो तक बेहतर स्वस्थ सुविधाओं को पहुचाने के चलते समय-समय पर गावों मे आयुर्वेदिक अस्पताल ने कैंप लगातार निशुल्क दवाएं वितरित की जा रही है। पूर्व ग्राम प्रधान नीरज शुक्ला की अगुवाई में कपरहा गांव में कैप लगाकर लोगों को निशुल्क आयुर्वेदिक दवाएं दीं। इस अवसर डा. निधि वर्मा, जितेंद्र वर्मा, फार्मासिस्ट (बार्डब्याय) अनंगपाल सिंह सहित तमाम ग्रामीण भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...