हाथरस, अगस्त 6 -- हाथरस। विकास भवन में जिला आयुष समिति शासी निकाय एवं कार्यकारी निकाय की बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसका संचालन डॉ नरेंद्र कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अलीगढ़ /हाथरस ने किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये कि चिकित्सालय समय से खुलें एवं समय पर बंद हो। सभी चिकित्साधिकारी एवं योग प्रशिक्षक पार्कों में योग अवस्य कराएं। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हर्बल गार्डन का रख रखाव सुनिश्चित किया जाए। आयुष विधा का प्रचार प्रसार हेतु सभी चिकित्साधिकारी अपने अपने क्षेत्र में आयुष आपके द्वार के तहत कैंप का आयोजन करें। बैठक में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला परियोजना अधिकारी, उप जिला अधिकारी सदर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला औषधि निरीक्षक...