वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने आयुष विभाग में निलंबन, विभागीय जांच और एसीपी से संबंधित सभी कार्य समयबद्ध रूप से कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रिक्त पदों के अनुसार अधियाचन शीघ्र भेजने और लंबित प्रोन्नति मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। राज्य मंत्री ने आयुष चिकित्सालयों में औषधियों की कमी न होने, समय से क्रय व वितरण तथा विभागीय निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तकनीकी या प्रशासनिक समस्या की जानकारी तुरंत उच्च स्तर पर उपलब्ध कराई जाए ताकि समाधान कर कार्य गति प्राप्त हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...