लातेहार, अगस्त 27 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में ग्रामीण क्षेत्र से आए 295 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त में दवा दी गई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चिकित्सकों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का सोच है कि इस तरह का आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ दिया जाए। तभी ग्रामीण अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं। डॉ. ने ग्रामीणों से शुद्ध पेयजल एवं शुद्ध भोजन का प्रयोग करने की बात कहीं। मेले में टीबी, बीपी, मलेरिया, टाईफाइड जैसे कई बीमारियों का जांच की गई। मौके पर चिकित्सक अलीशा टोप्पो,सुरेंद्र कुमार,नीरज कुमार एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी,योगेंद्र राम,दिपांशु कुमार,मुकेश कुमार,अनिल कुमार सहित ...