हरिद्वार, दिसम्बर 27 -- आयुष्मान कार्ड पर भर्ती महिला मरीज से वसूली और ऑपरेशन में देरी के आरोपों को लेकर बहादराबाद के निजी अस्पताल में शुक्रवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। महिला के परिजनों के साथ भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव तेजप्रताप सैनी ने आरोप लगाया कि आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद महिला मरीज से 20 हजार रुपये नगद लिए गए। बाद में ऑपरेशन भी टाल दिया गया। परिजनों का आरोप है कि भर्ती के समय पूरा इलाज आयुष्मान कार्ड पर करने की बात कही गई थी, लेकिन ऑपरेशन को लेकर बताया गया कि अभी डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं और ऑपरेशन दो जनवरी को होगा। उन्होंने मेडिकल स्टाफ पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप भी लगाया। दूसरी ओर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...