धनबाद, दिसम्बर 4 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। सरकारी अस्पतालों के लिए आयुष्मान भारत योजना बड़ी राहत लेकर आई है। नवंबर माह में धनबाद जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से एक करोड़ रुपए की कमाई हुई है। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने लगभग 80 लाख रुपए कमाए हैं। वहीं सदर अस्पताल ने 20 लाख रुपए की कमाई की है। अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था सुदृढ़ करने में पैसे का इस्तेमाल किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में उपकरणों की मरम्मत, जरूरी सामग्री की खरीद, वार्डों की बेसिक सुविधाओं के अपग्रेड और मरीज सुविधा बढ़ाने जैसी छोटी-छोटी जरूरत को पूरा करने के लिए आयुष्मान से जमा पैसे का इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह राशि आयुष्मान द्वारा निर्धारित विभिन्न बीमारियों के इलाज पर पैकेज के तहत अस्पताल को मिली है। इससे अस्पताल को अपनी बुनियादी सुवि...