धनबाद, मई 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के अंतर्गत सेवाएं देनेवाले अस्पतालों की जांच होगी। यह जांच केंद्रीय टीम कर रही है। झारखंड के कई जिलों में जांच हो चुकी है। कुछ में चल रही है और कुछ जिले में होनेवाली है। जांच टीम अस्पतालों में उपलब्ध संसाधन, मैनपावर, डॉक्टरों की उपलब्धता और सुविधाओं का वास्तविकता की जांच कर रही है। इस जांच की जद में वे अस्पताल भी शामिल हैं, जिन्होंने अब आयुष्मान से इलाज करना बंद कर दिया है। आयुष्मान से जुड़े अधिकारियों की मानें तो इस योजना में अस्पतालों ने इलाज के नाम पर बड़ी गड़बड़ी की है। कई ऐसे अस्पताल भी हैं, जिनके यहां उपलब्ध डॉक्टरों की संख्या के हिसाब से काफी अधिक मरीजों का इलाज किया गया है। इस हेराफेरी का पता लगाने के लिए यह जांच चल रही है। जांच की संवेदनशीलता का ...