विशेष संवाददाता, जून 14 -- आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत फर्जीवाड़ा कर गलत भुगतान पाने वाले 39 अस्पतालों की संबद्धता साचीज ने निलंबित कर दी है। फिलहाल निलंबन अवधि में वे आयुष्मान योजना के मरीजों का इलाज नहीं कर सकेंगे। उधर, गड़बड़झाले के खुलासे के बाद शिकंजा कसने पर इनमें से 34 अस्पतालों ने गलत ढंग से लिए गए भुगतान की राशि वापस कर दी है। जबकि पांच अस्पतालों ने पैसे भी नहीं लौटाए हैं। बीते दिनों साचीज के अधिकारियों और कर्मचारियों की आईडी का दुरुपयोग कर योजना में पंजीकृत 39 अस्पतालों को करीब 9.94 करोड़ की राशि भेजी गई थी। मामले की जानकारी होने पर साचीज प्रबंधन ने इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में एक ओर दोषी अस्पतालों पर शिकंजा कसा जा रहा है तो दूसरी ओर पूरे मामले की जांच भी की जा रही है। यह भी पढ़ें- यूपी में फिर...