मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के विजयपुर स्थित महावीर प्रसाद त्रिपाठी महाविद्यालय में मंगलवार को चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने खेल कौशल का प्रदर्शन कर मेडल व प्रमाणपत्र अपने नाम किया। बीसीए के छात्र आयुष्मान सिंह तथा जीनत जहाँ को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। गोला फेंक में छात्रों में आयुष्मान सिंह तथा छात्राओं के वर्ग में रिया सिंह विजेता रही। कबड्डी में मंगल यादव तथा जीनत जहाँ की टीम ने कांटे के मुकाबले में जीत दर्ज किया। वालीबॉल में राहुल बिंद तथा साक्षी दुबे की टीम ने बाजी मारी। सौ मीटर दौड़ में अनिकेत मौर्या अव्वल रहे। रस्साकशी में छात्र वर्ग में आयुष्मान सिंह तथा छात्राओं में जीनत जहाँ की टीम ने प्रतिद्वंदियों को पस्त कर जीत हासिल की। स्लो साइकिल रेस में मंगल यादव विजेता...