बिजनौर, जुलाई 21 -- आयुष्मान मंदिर पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने मानदेय बढ़ाने सहित तीन मांगों को लेकर ज्ञापन विधायक ओम कुमार को सौंपा। रविवार को ओम सेवा सदन पर पहुंचे आयुष्मान मंदिर के सफाई कर्मचारी रीता देवी, रीना कुमारी, पूनम देवी,ब्रह्मपाल सिंह, नरदेव सिंह, हरि सिंह, राजवीर सिंह,आशा, सुनीता देवी, कुसुम देवी, लोकेश आदि ने अपनी समस्याओं के बारे में विधायक ओमकुमार को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आयुष्मान मंदिर पर सफाई करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में एक हजार प्रति माह मिलते हैं। जो काफी कम है। जिसे बढ़ाकर 6 हजार प्रोत्साहन राशि किया जाये। साथ ही निश्चित मानदेय तय कर सफाई कर्मचारी को चौकीदार के पद नियुक्त किया जाये। उन्होंने वर्ष में एक बार वर्दी भी दिलवाने की मांग की। विधायक ओमकुमार ने उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि वह इस स...