मुजफ्फरपुर, मई 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड व वय वंदना कार्ड बनाने को लेकर अंचल स्तर पर तीन दिवसीय अभियान की शुरुआत सोमवार से हुई। अगले 28 मई तक दिन के 11 से 3 बजे तक आवेदन जमा होंगे। 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों के लिए विशेष रूप से वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है। सामाजिक-आर्थिक जनगणना के तहत पहचान या राशन कार्ड वाले लोगों को इस अभियान से फायदा होगा। लाभुक परिवार के सभी सदस्यों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना आवश्यक है। इससे सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...