जौनपुर, अप्रैल 23 -- जौनपुर, संवाददाता आयुष्मान भारत योजना के तहत वृद्धजनों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्माण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह मंगलवार को बरसठी के गणेश विद्यापीठ कॉलेज और धरमपुर के प्रसाद इंस्टीच्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में युवा सेवा शक्ति संस्था के तत्वावधान में आयोजित किया गया। संस्था के प्रतिनिधि वैभव सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम में बरसठी ब्लॉक से आयुष्मान मित्र सद्दाम को प्रथम, आशा संगिनी सीमा राय को द्वितीय और पूनम सिंह को तृतीय पुरस्कार मिला। धरमपुर ब्लॉक से पंचायत सहायक प्रियंका यादव को प्रथम, आशा वर्कर मीना देवी को द्वितीय और पंचायत सहायक चंदन मिश्रा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सभी विजेताओं को 10 ...