मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा में सोमवार को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने को लेकर जन जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए फार्म भरवाया गया। बताया गया कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनने से बुजुर्गों को सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने के साथ पांच लाख रुपये निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा। डीएम उमेश मिश्रा, सीडीओ कण्डारकर कमलकिशोर देशभूषण के निर्देशन एवं सीएमओ डॉ सुनील तेवतिया के मार्गदर्शन में बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार द्वारा जन जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड जरूर बनवाने के लिए प्रेरित किया ...