बागपत, नवम्बर 8 -- स्वास्थ्य केंद्रों पर पिछले तीन वर्षों में उपचार के लिए आए मरीजों में उन लोगों की चिन्हित किया गया जिनकी उम्र 70 प्लस थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब उनका सर्वे कराकर बुजुर्गों की खोज शुरू कर दी है। आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डा. यशवीर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर 70 प्लस वाले बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक विशेष पहल की है। बुजुर्गों को चिन्हित करने के लिए जिले की सीएचसी और जिला अस्पताल में पिछले तीन वर्षों में उपचार के लिए आए करीब 2.25 लाख मरीजों का डाटा को खंगला है। इनमें से 70 प्लस वाले बुजुर्गों की चिन्हित किया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान का इतना फायदा हुआ कि विश्लेषण में 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के लगभग 8400 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। इनमें से लगभग 3200 यूनिक वरिष्ठ नागर...