प्रयागराज, जुलाई 21 -- शहर के निजी अस्पताल में मरीज का आयुष्मान कार्ड होते हुए इलाज के लिए पैसा लेना महंगा पड़ गया। मरीज के परिजनों की शिकायत पर इलाज में खर्च 1.8 लाख रुपये अस्पताल संचालक को वापस करने पड़े। 13 दिन पहले पूजा अस्पताल में छोटा बघाड़ा की रहने वाली कमला देवी इलाज के आई थीं। फेफड़े में संक्रमण से तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उनके बेटे आनंद प्रकाश सिंह ने अस्पताल में भर्ती करा दिया। अस्पताल की ओर से आयुष्मान कार्ड स्वीकार नहीं किया गया और 1.8 लाख रुपये जमा करा लिए। इस बारे में आनंद प्रकाश ने प्रधानमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की। उसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने जांच टीम गठित की। जिसमें एसीएमओ डॉ. आरसी पांडेय, आयुष्मान के नोडल डॉ. राजेश कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल और वरिष्ठ स...