गंगापार, जून 19 -- नगर पंचायत सिरसा में बुधवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश के निर्देश पर लगाया गया। इस दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, लाल कार्ड धारक तथा जिनके राशन कार्ड में छह यूनिट दर्ज हैं, ऐसे पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण कराया। शिविर में आयुष्मान इंचार्ज शुभम पांडेय, चेयरमैन सिरसा लखन केशरी, राना सेठ सहित कई जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे। अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि यह योजना सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सालाना पांच लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के लिए शु...