अमरोहा, जून 25 -- पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की आयुष्मान भारत योजना के सूचीबद्ध अस्पतालों में मरीजों को जांच व इलाज की सहूलियत दिलाने में योजना काफी हद तक सफल रही है। जिले के 53 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज की सहूलियत मिली है। इस मामले में जिला प्रदेश में सातवें स्थान पर है। वहीं लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में भी जिला दूसरे पायदान पर है। आयुष्मान योजना में जिला अस्पताल, आठ सीएचसी, 20 पीएचसी, 29 सरकारी व 22 निजी अस्पतालों समेत जिले के कुल 51 अस्पताल सूचीबद्ध हैं। इनमें योजना के लाभार्थियों को मुफ्त में जांच व इलाज की सुविधा मिल रही है। योजना को विस्तार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग स्तर पर कई सरकारी व निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने की कवायद की जा रही है। ताकि जिले की ज्यादा से ज्यादा आबादी को योजना...