भागलपुर, जुलाई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर के करीब आधा दर्जन नए निजी अस्पतालों ने आयुष्मान योजना में शामिल होने की चाहत जाहिर की है। इसको लेकर अस्पताल संचालकों ने जिला स्वास्थ्य समिति के पास आवेदन दिया है तो वहीं दूसरी तरफ इन निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना के मानकों पर परखने की कवायद शुरू हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने कहा कि वे शनिवार को तिलकामांझी स्थित एक निजी अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए अपनी टीम के साथ गये थे। इसके अलावा अन्य निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना के मानकों पर परखा जाएगा। अगर जांच में ये अस्पताल सही मिले तो इन्हें आयुष्मान के मरीजों के इलाज की अनुमति दे दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...