मेरठ, जून 26 -- मरीजों की लाइफ लाइन कही जाने वाले आयुष्मान योजना में निजी अस्पतालों की मनमानी और भर्ती नहीं करने की शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है। आपके प्रिय हिन्दुस्तान अखबार ने आयुष्मान योजना के पात्र मरीजों की परेशानी और इलाज नहीं मिलने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के साथ स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान योजना में शामिल सभी अस्पतालों को जिम्मेदारी तय करने निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएमओ अशोक कटारिया ने बताया कि आयुष्मान अस्पतालों में मनमानी, मरीजों को अवकाश के दिन आयुष्मान मित्र नहीं होने की बात कहकर योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों पर आयुष्मान मित्रों को शिफ्ट के हिसाब से अस्पतालों में तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि अगर कोई मरीज किसी कारणवश उसी दिन इस योजना में रज...