लखनऊ, जून 18 -- आयुष्मान योजना से कैंसर मरीजों को इलाज कराना आसान हो गया है। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में मरीज योजना के तहत इलाज करा सकते हैं। कैंसर घातक बीमारी है। लेकिन जागरुकता व पूरे इलाज से कैंसर को मात दी जा सकती है। यह जानकारी पूर्व पीजीआई रेडिएशन आंकोलॉजी विभाग के डॉ. नीरज रस्तोगी ने दी। वह बुधवार को लोकबंधु अस्पताल कैंसर जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डॉ. नीरज रस्तोगी ने कहा कि कैंसर का समय पर इलाज जरूरी है। लक्षणों के आधार पर अलर्ट हो जाना चाहिए। डॉक्टर की सलाह पर जांच करानी चाहिए। समय पर इलाज से बीमारी काबू में आ सकती है। नई दवाओं से बीमारी ठीक भी हो रही है। उन्होंने कहाकि आयुष्मान योजना से कैंसर मरीजों का इलाज आसान हो गया है। आयुष्मान योजना से सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी से इलाज किया जा सकता है। लोकबंधु अस्...