चंदौली, जून 25 -- चंदौली। सरकारी और निजी अस्पतालों में जरूरतमंदों का पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। इसका लाभ भी जिले के गंभीर मरीजों को मिल रहा है। योजना के तहत अब तक जिले में 70 हजार से ज्यादा लोगों ने इलाज कराकर लाभ भी उठाया है। आयुष्मान कार्ड होने पर मरीजों को चयनित सरकारी और निजी अस्पतालों में हर समय भर्ती एवं उपचार की सुविधा मिलती है। अस्पतालों में रविवार को भी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जाती है। केंद्र सरकार की संचालित आयुष्मान योजना में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के साथ ही बुजुर्ग नागिरकों के इलाज के लिए नि:शुल्क इलाज की सुविधा है। लेकिन इसके लिए आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। योजना में गरीबों पुरूष और महिलाओं के साथ 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को चाहे आय और आर्थ...