मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ऊंगलियों के निशान मैच नहीं करते हैं। ऐसे में आयुष्मान योजना बुजुर्गों के लिए महज एक छलावा बनकर रह गया है। बिहार पेंशनर समाज ने इसे लेकर गुहार लगाई है। शनिवार को बैठक कर इन समस्याओं को बुजुर्गों ने सामने रखा। बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा की कार्यकारिणी की बैठक जिला माध्यमिक शिक्षक संघ माड़ीपुर के सभागार में नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। बैठक में सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। उन्हें बताया गया कि इसका लाभ उन्हें गंभीर बिमारियों के इलाज में सरकार द्वारा दिया जायेगा। स्थिति यह है कि जब कोई बुजुर्ग इस योजना के अंतर्गत किसी अस्पताल में अपना इलाज करवाता है तो उनकी ऊंगलियों के निशान आधा...