लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता आयुष्मान योजना के लाभार्थियों की मदद के लिए साचीज चैटबॉट लॉन्च करने जा रहा है। इससे उपभोक्ता योजना के संबंध में जानकारी हासिल कर सकेंगे। उन्हें पता चल सकेगा कि योजना के पात्र कौन हैं, योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं, स्वंय से कार्ड कैसे बनाएं, सूचीबद्ध अस्पताल कौन से है, किन स्पेशलिटी में इलाज मिलता है, इलाज में कितना खर्च हुआ और वॉलेट में कितने पैसे बचे हैं आदि की जानकारी ली ज सकेगी। इसी चैटबॉट का इस्तेमाल कर के शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...