रांची, मई 23 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि आयुष्मान भारत : मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-सीएमजय) के तहत निजी अस्पतालों द्वारा किए गए उपचार के तहत लंबित भुगतान को रोकना सरकार की मंशा नहीं है। अस्पतालों को एक-एक पाई का भुगतान किया जाएगा। अस्पतालों का भुगतान ईडी के कारण रुका हुआ है। अस्पतालों के द्वारा किए उपचार के बाद तैयार की गयी दावा राशि की संचिका ईडी के पास है। ऐसे में सरकार उनका कैसे भुगतान कर सकती है। लेकिन जो संचिका ईडी के पास नहीं है। साथ ही जो मामले ईडी की जांच से बाहर है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसकी जांच कर भुगतान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार का उद्देश्य मरीजों को उपचार सुनिश्चित कराना है। वह अस्पतालों का भुगतान नहीं रोकेंगे। कोई भी समस्या हो तो मुलाकात करे संगठन स्वास्थ्...