मथुरा, नवम्बर 8 -- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सेवाओं में और सुधार लाने एवं रिपोर्ट अपडेट रखने के निर्देश दिए। आयुष्मान योजना में कार्ड बनने की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की। झोलाछापों पर कार्रवाई करें। सीडीओ मनीष मीना ने आयुष्मान योजना में लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनने की समीक्षा की तो पता चला कि कार्ड बनने की गति धीमी है। इस पर नाराजगी जाहिर करते सुधार लाने के निर्देश दिए। कुछ डिलीवरी सेंटरों पर नवजात के वजन करने में लापरवाही बरती जा रही है। जबकि डिजीटल मशीनें लगी हैं। प्रत्येक नवजात का वजन करने के निर्देश दिए। एक सप्ताह के अंदर इसकी रिपोर्ट दें। टीकाकरण के बारे में पूछताछ की और पोर्टल पर स्थिति जानी। सीडीओ ने निर्देश दिए कि डीपीएम की जगह अन्य किसी से कार्य लें। सीएमओ डा.राधावल्लभ...