बागपत, मई 5 -- बागपत। गरीबी अब स्वास्थ्य की राह में रोड़ा बनकर नहीं खड़ी है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर ही बदल दी है। वर्ष 2018 से अब तक 10 लाख से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। 148 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से मुफ्त उपचार करा चुके है। कैंसर, हृदय रोग, किडनी फेल्योर जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज अब गरीबों के लिए संभव हो पाया है। आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। बागपत में 25 सितंबर 2018 को शुरू हुई इस योजना ने गरीबों को पांच लाख रुपये तक के निश्शुल्क इलाज की सुविधा दी है। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, श्रम विभाग और अंत्योदय कार्डधारकों के माध्यम से इसका दायरा और बढ़ाया गया। वर्तमान में 256427 के मुकाबजे 358753 आयुष्मान कार्ड बनाए ...