पटना, जुलाई 23 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को आद्री स्थित कार्यालय में राज्य एंटी फ्रॉड यूनिट डैशबोर्ड का उद्घाटन किया। इस प्रणाली से आयुष्मान में गलत क्लेम पर रोक लग सकेगी। यह प्रणाली बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति और आद्री संस्था के संयुक्त प्रयास से विकसित की गई है। इस मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि यह डैशबोर्ड तकनीकी दृष्टिकोण से एक बड़ा कदम है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और निगरानी की मजबूत व्यवस्था स्थापित होगी। मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत क्लेम प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि अस्पतालों की ओर से गलत बिलिंग या फ्रॉड पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। अब किसी भी अस्पताल द्वारा गलत क्लेम किया गया तो उसे तथ्यात्मक र...