महाराजगंज, फरवरी 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में आयुष्मान योजना जरूरतमंद लोगों के इलाज में मददगार साबित हो रही है, लेकिन इलाज के बाद दो से तीन माह से इलाज का खर्च का भुगतान नहीं मिलने से योजना में सम्बद्ध प्राइवेट अस्पताल परेशान हैं। बार-बार रिमाइंडर व क्लेम करने के बाद भी भुगतान नहीं मिल रहा है, वहीं बड़े अस्पतालों द्वारा भुगतान का क्लेम करने पर 15 दिन के अंदर ही भुगतान मिल जा रहा है। विभाग की दोहरी नीति से प्राइवेट अस्पताल आहत हैं। जिले में आयुष्मान योजना के तहत जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी व पीएचसी के अलावा 12 प्राइवेट अस्पताल भी सम्बद्ध हैं। आयुष्मान योजना के तहत जिले में अभी तक 75 हजार 433 कार्ड धारकों का निशुल्क इलाज हुआ है। इसमें से अधिकांश मरीज दूसरे राज्य के बड़े अस्पतालों में इलाज कराए गए हैं। इलाज के बदले 74 करोड़ से अ...