रांची, अप्रैल 8 -- रांची, संवाददाता। आयुष्मान योजना के तहत कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, न्यूरोलॉजी में स्टेंट और इंप्लांट लगाने वाले मरीजों को समय से इलाज मिलेगा। इसके लिए रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार ने संबंधित विभागों में आयुष्मान मित्र अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट में विलंब न हो, इसको डिजिटल मोड से संबंधित चिकित्सक को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। निदेशक ने कहा कि स्टेंट और इंप्लांट की खरीदारी में होने वाली देरी को दूर करने के लिए प्रबंधन की ओर से आवश्यक वस्तुओं के निविदा के माध्यम से क्रय के लिए रेट कॉन्ट्रैक्ट किया जा रहा है। प्रबंधन के अनुसार, निविदा की लंबी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ऑर्डर दिए जा रहे हैं और 2 से 3 सप्ताह में स्टोर में उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। सीमित संसाधन एवं मैनपावर की कमी के बावजूद प...