बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली। आयुष्मान मरीज से वसूली करने, विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने के बाद भी मरीज को भर्ती करने समेत कई अन्य आरोप में सनराइज अस्पताल प्रबंधन दोषी पाया गया है। सीएमओ के आदेश पर गठित जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में अस्पताल प्रबंधन पर भारी जुर्माना लगाने के साथ ही अन्य कार्रवाई की संस्तुति की है। सीएमओ कार्यालय से आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय भेजी गई है। झिंगरी गांव के रहने वाले उर्वेश यादव को परिजनों ने बीते 25 सितंबर को पीलीभीत बाईपास स्थित सनराइज अस्पताल में भर्ती कराया था। घरवालों का आरोप है कि इलाज के दौरान स्टाफ और प्रबंधन उनसे बदसलूकी करता रहा। 6 दिन बाद मरीज की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने उनसे मरीज का आयुष्मान कार्ड भी जबरन ले लिया और 5 लाख रुपये से अधिक वसूला था। साथ ही उनको बिल भी नहीं दिया ...