सिमडेगा, सितम्बर 2 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। मौके पर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 15वें वित्त आयोग से होने वाले योजनाओं की समीक्षा भी की। जिसमें बताया गया कि 15वें वित्त आयोग के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक कुल 25 स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं 01 पीएचसी के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इनमें से 09 उपकेंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि 16 उपकेंद्रों हेतु निविदा प्रकाशित की जा चुकी है। जबिक एक अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटर का निर्माण पुरा कर लिया गया है। एक अन्य अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटर हेतु स्थल चयन की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा चार ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्वीकृति प्राप्त है। जिनमें से दो संचालित हो रही हैं तथा दो का क...