शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- जनपद शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना के तहत गरीब और कमजोर वर्गों को गुणवत्तायुक्त निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है। जनपद में कुल 46 सरकारी चिकित्सालय और 90 प्राइवेट अस्पताल हैं, जिनमें से 22 अस्पताल योजना से जुड़े हैं। अब तक 10,20,570 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जारी किया गया और 1,19,482 लोगों ने योजना के तहत इलाज का लाभ प्राप्त किया। योजना के तहत हृदय रोग, किडनी रोग, कैंसर, मोतियाबिंद और सामान्य सर्जरी सहित 1,949 प्रकार के मेडिकल पैकेज उपलब्ध हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 10,21,366 और शहरी क्षेत्र में 2,48,927 लाभार्थी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक मिश्रा ने बताया कि योजना से गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज मिल रहा है, जिससे उनका जीवन सुरक्षित और स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है। मरी...