अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- सद्दरपुर, संवाददाता। भारत सरकार के आयुष्मान भारत मिशन के तहत पात्र रोगियों को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के क्रम में योजना को सफल बनाते हुए महामाया राजकीय मेडिकल कालेज बड़ी उपलब्धि दर्ज करते हुए लगातार पांचवी बार अव्वल रहा। सीएमओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद ने मेडिकल कॉलेज के आयुष्मान भारत के नोडल डॉ संजय आर्या सह आचार्य दंत रोग को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार शैवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीएन यादव व अन्य लोग मौजूद रहे। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने डॉ संजय आर्या को सम्मानित करते हुए समस्त क्लिनिकल विभाग के चिकित्सकों के सतत प्रयास की सराहना की। मेडिकल कॉलेज से मेडिसिन विभाग, अस...