सीवान, अप्रैल 2 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। आयुष्मान भारत योजना को धरातल पर उतारने की कोशिश जारी है। इस क्रम में सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। मिले एक आंकडे के अनुसार जिले में इस योजना से जुड़े लाभार्थियों के इलाज के लिए सरकारी के अलावे कुल छह निजी अस्पतालों को जोड़ा गया है। इन अस्पतालों में ई-गोल्डेन कार्ड के जरिए मरीज अपना इलाज करा सकते हैं। वहीं, और सात नए निजी अस्पतालों को जोड़ने की कवायद तेज कर दी गयी है। इस माह के अंतिम सप्ताह तक इन अस्पतालों को योजना से जोड़ दिए जाने की कोशिश है। नए जुड़ने वाले अस्पतालों में जिले के बड़े और नामचीन अस्पतालों की भी सूची है। इन अस्पतालों के जुड़ने से लाभार्थियों को आंख से जुड़े रोग, जेनरल सर्जरी, हड्डी, महिला व शिशुओं का सफल इलाज मिल सकेगा। मिले एक आंकड़े के अनुसार अबतक जि...