रांची, मई 27 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर आयुष्मान भारत योजना को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड से शुरू की थी, लेकिन हेमंत सरकार ने इसे प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया। मरांडी के अनुसार, राज्य में इस योजना को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत चलाया जा रहा है, जिसमें 60% भागीदारी राज्य सरकार की है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 30 और शहरी क्षेत्रों के लिए 50 बेड वाले अस्पतालों की अनिवार्यता के कारण छोटे अस्पताल योजना से बाहर हो रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार 10 बेड वाले अस्पतालों को भी मान्यता देती है। राज्य में सूचीबद्ध 750 अस्पतालों में से 538 को फरवरी 2025 से...