लातेहार, अप्रैल 30 -- लातेहार प्रतिनिधि। आयुष्मान भारत योजना लातेहार वासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। पैसे की अभाव में इलाज से वंचित रहने वाले लोग भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य भारत सरकार का एक कदम स्वास्थ्य की ओर है। बता दें की इस योजना को लेकर निजी अस्पतालों की संबद्धता बढ़ी है,परंतु जिले भर में किसी निजी अस्पताल द्वारा इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध नहीं है,जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना से इलाज की सुविधा है। बता दें कि आयुष्मान भारत के तहत बालूमाथ में 188065 पात्र लाभार्थी हैं,जिसमें 153126 का कार्ड बना है जबकि 34939 लोगों का कार्ड बनाने का काम पेंडिंग है। बरवाडीह में 93182 पात्र लाभार्थी है जिसमें 76870 लोगों का कार्ड बना है जबकि 16...