हजारीबाग, अप्रैल 24 -- हजारीबाग, हिंदुस्तान ऑफिस। आयुष्मान भारत योजना का लाभ गरीब मरीजों को देने वाले निजी अस्पतालाओं की हालत खस्ता हो गयी है। हजारीबाग और रामगढ़ के विभिन्न अस्पतालों का उनके पास 50 करोड़ लंबित है। पिछले 10 महीनें से आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार की ओर से भुगतान नहीं किया गया है। इससे हजारीबाग और रामगढ़ जिले के 10 लाख कार्डधारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। निजी अस्पतालों का भुगतान पिछले जुलाई माह से लंबित है। 10 महीने से करोड़ों की राशि का बकाया होना प्राइवेट अस्पतालों में आर्थिक संकट उत्पन्न कर दिया है। लोग अस्पताल संचालन के लिए कर्ज ले रहे हैं बैंक लोन पर कई अस्पताल संचालित हो रहे हैं। इसको लेकर एसोसिएशन आफ हेल्थ केयर प्रोवाइर्ड्स इंडिया के झारखंड चैप्टर के ज्वाइंट सेक्रेटरी हर्ष अजमेरा की अध्यक्षता में हजारीबाग चैप्टर ...