सीतापुर, सितम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को आज सात वर्ष पूरे हो गए है। आज के ही दिन वर्ष 2018 में रांची से शुरू की गई यह विश्‍व की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना से देश की स्वास्थ्य सेवा में क्रांतिकारी बदलाव आया है। यह बातें नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय में आयोजित आयुष्मान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह योजना पात्र परिवारों को पांच लाख का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है। इस मौके पर राज्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह निजी अस्पतालों सहित चार सीएचसी बिसवां, रेउसा, सिधौली और पहला के अधीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस म...